रीवा

शांति और सद्भाव के साथ सभी त्यौहार मनाएं – अपर कलेक्टर

शांति और सद्भाव के साथ सभी त्यौहार मनाएं – अपर कलेक्टर

सभी त्यौहारों में सुरक्षा और यातायात के रहेंगे उचित प्रबंध – एएसपी

रीवा विशाल समाचार कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 6 अप्रैल को रामनवमी तथा 10 अप्रैल को महावीर जयंती पर्वों के आयोजन के संबंध में व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने कहा कि जिले की परंपरा के अनुसार सभी त्यौहार शांति और सद्भाव से मनाए जाएंगे। प्रशासन द्वारा सभी त्यौहारों के दौरान सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। त्यौहार पूरे उल्लास और उत्साह से मनाएं। त्यौहार मनाते समय अनुशासन बनाए रखें। त्यौहारों की भीड़भाड़ का लाभ उठाकर कई बार असामाजिक तत्व अव्यवस्थाएं पैदा करने का प्रयास करते हैं। इनसे कड़ाई से निपटा जाएगा। शोभा यात्रा, चल जुलूस तथा अन्य सभी बड़े आयोजनों में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। इसके साथ-साथ आयोजक, प्रशासन और जनता को सहयोग देने के लिए अपने स्वयंसेवक भी परिचय पत्र देकर तैनात रखें। सबके सहयोग से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने अपेक्षा की कि सभी त्योहार सौहार्द पूर्ण ढंग से शांतिपूर्वक भाई चारे की भावना के साथ मनाये जायेंगे।

अपर कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न त्यौहारों के दौरान नगर निगम प्रमुख मार्गों की साफ-सफाई कराएगा। नगर निगम द्वारा बिजली और पानी की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने कहा कि चल समारोहों, जुलूस तथा बड़े आयोजनों की सूचना एसडीएम कार्यालय तथा पुलिस थाने को अवश्य दें। जुलूस में किसी प्रकार का हथियार लेकर प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। आवेदन में जुलूस के मार्ग, समय तथा उसमें शामिल होने वाले व्यक्तियों और वाहनों की अनुमानित संख्या का उल्लेख अवश्य करें। त्यौहारों के दौरान सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों तथा नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएंगे। शांति समिति का विस्तार करने तथा सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान करने के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय ने विभिन्न त्यौहारों के दौरान की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि रामनवमी का जुलूस 6 अप्रैल को महामृत्युंजय मंदिर किला परिसर से निकलेगा। जुलूस सिंधी चौराहा, प्रकाश चौराहा, अस्पताल चौराहा, सिरमौर चौराहा, कालेज चौराहा होते हुए कोठी कंपाउण्ड में समाप्त होगा। रामनवमी के संबंध में ही 5 अप्रैल को दोपहर दो बजे से इसी मार्ग पर बाइक रैली भी निकाली जाएगी। महावीर जयंती पर 10 अप्रैल को कटरा जैन मंदिर से सिंधी चौराहा होते हुए शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसका समापन जैन मंदिर में ही होगा। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने विभिन्न त्यौहारों के आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में शांति समिति के सभी सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button