रीवा जिले में अब तक 9 लाख से अधिक व्यक्तियों को लगे कोरोना टीके
रीवा (वि.स.प्रतिनिधी):
रीवा जिले में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। जिले में अब तक 9 लाख 973 व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। पूरे जिले में निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में नियमित रूप से निर्धारित दिवसों में कोरोना के टीके लगाये जा रहे हैं। जिले में कोरोना की कोवैक्सीन तथा कोविशील्ड वैक्सीन के टीके लगाये जा रहे हैं। जिले में 23 जुलाई से गर्भवती महिलाओं को भी कोरोना के टीके लगाये जा रहे हैं। जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में कोरोना टीकाकरण के लिये अच्छा उत्साह बना हुआ है। टीकाकरण केन्द्रों में लगातार बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। आमजनों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा मौके पर रजिस्ट्रेशन के द्वारा टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है।
इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीके अग्निहोत्री ने बताया कि रीवा जिले में 29 जुलाई तक 9 लाख 973 व्यक्तियों को टीके लगाये जा चुके हैं। इनमें से 7 लाख 52 हजार 648 व्यक्तियों को वैक्सीन का प्रथम टीका लगाया गया है। जिले में एक लाख 48 हजार 325 व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगायी जा चुकी हैं। जिले में अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के तीन लाख 85 हजार 398, 45 से 60 आयु वर्ग के दो लाख 45 हजार 591 तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के दो लाख 13 हजार 554 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जा चुके हैं। जिले में अब तक 27 हजार 909 हेल्थवर्कर्स तथा 28 हजार 521 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाये जा चुके हैं। इनमें राजस्व, पुलिस, ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय निकायों के अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल हैं।
क्रमांक-375-2564-तिवारी-फोटो क्रमांक 04 संलग्न है।