प्रभारी मंत्री ने विधायकगणों के साथ की अन्न उत्सव की चर्चा
रीवा(वि.स.प्रतिनिधी):
सर्किट हाउस राजनिवास में आयोजित बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह मंत्री खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति ने अन्न उत्सव तैयारियों की चर्चा की। बैठक में विधायकगण एवं पार्टी पदाधिकारी शामिल रहे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हर गरीब के भोजन की व्यवस्था करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में तथा मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। कोरोना संकटकाल में सबसे अधिक परेशानी रोज कमाकर खाने वाले परिवारों को ही हुई थी। इसलिये उन्हें नवम्बर माह तक नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। सभी जनप्रतिनिधि अन्न उत्सव कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभायें। हर गरीब के मन में यह विश्वास पैदा होना चाहिए कि सरकार उनके भोजन की चिंता कर रही है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि अन्न उत्सव में रीवा जिले में सभी उचित मूल्य दुकानों में सौ-सौ हितग्राहियों को खाद्यान्न के बैग नि:शुल्क वितरित किये जायेंगे। सभी विधायकगण अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित समारोहों में खाद्यान्न का वितरण करायें। समारोह पूर्वक खाद्यान्न वितरण से हर व्यक्ति तक गरीब कल्याण योजना एवं खाद्य सुरक्षा योजना का संदेश पहुंचेगा। बैठक में विधायकगणों ने खाद्यान्न वितरण के संबंध में कई सुझाव दिये। बैठक में विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, प्रदेश महामंत्री राजेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. अजय सिंह तथा अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।