पर्यावरण की सुरक्षा के लिये पौधरोपण अनिवार्य है – कमिश्नर
रीवा (वि.स.प्रतिनिधी) :रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने कमिश्नर कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने रीवा जिले को विशिष्ट पहचान देने वाले सुंदरजा आम के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिये पौधरोपण अनिवार्य है। हर व्यक्ति उपयुक्त स्थल पर हर वर्ष कम से कम एक पौधा रोपित करके उसकी पूरी देखभाल करे। हर वृक्ष मानव को शुद्ध हवा देने वाले ऑक्सीजन प्लांट हैं। धरती हरी-भरी रही तभी हमें शुद्ध और जीवनदायिनी हवा मिलेगी। शासन द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य से वृक्षारोपण का अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आम के पौधों का रोपण किया गया है। रीवा जिला आम उत्पादक जिले के रूप में जाना जाता है। एक जिला-एक उत्पाद योजना में भी रीवा संभाग के जिलों को शामिल किया गया है। पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ वृक्षारोपण आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करते हैं। इस अवसर पर प्रभारी संयुक्त आयुक्त सतीश निगम, संयुक्त संचालक उद्यानिकी जेपी कोल्हेकर, सहायक संचालक योगेश पाठक, रीडर अवनीश शर्मा, स्टेनो जीपी पटेल तथा कमिश्नर कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।