जिले में अतिवृष्टि से हुआ जगह-जगह जल भराव
प्रशासन ने सक्रियता से करायी जल निकासी की व्यवस्था
रीवा (MP):गत एक दिन से रीवा जिले में लगातार हो रही अनवरत अतिवर्षा के कारण जगह-जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। प्रशासन की सक्रियता से जल निकासी की कारगार व्यवस्था कराई गयी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने रीवा शहर एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिये तथा जल निकासी की व्यवस्था के साथ ही राहत, सुरक्षा एवं बचाव कार्यों की लगातार निगरानी की।
रीवा नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न मोहल्लों में जल भराव होने पर जेसीवी मशीन से जल निकासी की व्यवस्था की गई। हुजूर तहसील अन्तर्गत उमरी, अगडाल में 20 घर पानी से घिर गये थे। अनुविभागीय अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने राजस्व अमले के साथ पानी निकासी की व्यवस्था कराई। इसी प्रकार सिरमौर अनुभाग अन्तर्गत लालगांव में अतिवर्षा से हुए जल भराव के निकासी की व्यवस्था कराई गई। एसडीएम सिरमौर नीलमणि अग्निहोत्री के नेतृत्व में राजस्व अमले द्वारा तहसील के लैन, बधरी, खारा, सेमरिया व बड़ा गांव में अवरोध हटाकर जल निकासी कराई गई। मऊगंज अनुभाग अन्तर्गत नईगढ़ी के ग्राम बरोहा में नायब तहसीलदार दिनेश बरगले की उपस्थिति में जल भराव के निकासी की व्यवस्था कराई गई। इसी प्रकार जिले के अन्य क्षेत्रों में जल भराव वाले स्थानों से पानी निकासी की व्यवस्था में प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहा।