मध्य प्रदेशरीवा

विधानसभा अध्यक्ष ने बहुती तथा माडौ में हितग्राहियों को प्रदान किया अन्न उत्सव में विधानसभा अध्यक्ष तथा कलेक्टर ने किया खाद्यान्न वितरण

आलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधी रीवा

अन्न उत्सव में विधानसभा अध्यक्ष तथा कलेक्टर ने किया खाद्यान्न वितरण

रीवा (MP) पूरे रीवा जिले में सभी उचित मूल्य दुकानों में अन्न उत्सव आयोजित कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया। नईगढ़ी विकासखण्ड के ग्राम बहुती में आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया। हितग्राहियों को विशेष थैलों में खाद्यान्न दिया गया। समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अन्न उत्सव के संदेश का वाचन किया गया। समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली जुड़कर हितग्राहियों से संवाद किया।
प्राथमिक शाला परिसर में आयोजित अन्न उत्सव में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि कोरोना संकटकाल में हर व्यक्ति की आजीविका प्रभावित हुई। इसमें सबसे अधिक असर गरीब परिवारों पर पड़ा लेकिन सरकार संकट में गरीबों के साथ खड़ी रही। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के लिए नि:शुल्क खाद्यान्न की व्यवस्था की। गरीब की थाली को खाली नही रहने दिया जायेगा। पूरे प्रदेश में 4 लाख 90 हजार से अधिक परिवारों को 10 माह का नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। इसमें केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला खाद्यान्न शामिल है। पूरे प्रदेश में अन्न उत्सव मनाकर सम्मान के साथ हर पात्र राशन कार्डधारी को खाद्यान्न दिया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश विकास की नई गाथा लिख रहा है। जो पड़ोसी देश पहले हमें आँख दिखाते थे अब वे नजर उठाने की भी हिम्मत नहीं करते हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व का कमाल है। प्रधानमंत्री जी की सरकार और मुख्यमंत्री जी की सरकार मिलकर गरीबों के कल्याण के लगातार प्रयास कर रही है। हर गांव में 2024 तक नल से हर घर में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी साथ ही हर पात्र गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के आवास की सुविधा मिलेगी। पथ में विक्रय करने वाले संकटकाल में 10 हजार रूपये की सहायता दी गयी। किसानों को हर साल 10 हजार रूपये की सम्मान निधि प्रदान की जा रही है।
अन्न उत्सव में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। उद्बोधन से पूर्व प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश के होशांगाबाद, बुरहांनपुर, निवाड़ी तथा सतना जिले के खाद्यान्न प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं से सीधे संवाद किया। अन्न उत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार मऊगंज तथा नईगढ़ी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button