यंत्रदूत ग्राम में धान रोपाई यंत्र का किया गया प्रदर्शन
रीवा( MP)कृषि अभियांत्रिकी रीवा द्वारा जिले की प्रमुख फसल धान को यंत्रीकृत रूप से रोपाई किये जाने हेतु चयनित किये गए यंत्रदूत ग्राम चौडि़यार एवं खामडीह में पैडी ट्रांस्प्लान्टर (धान रोपाई मशीन) का जीवंत प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान उपस्थित कृषकों को विभाग के अधिकारियों द्वारा यंत्र की संपूर्ण तकनिकी जानकारी दी गई तथा जीवंत प्रदर्शन के माध्यम से कृषकों को मशीन की कार्यविधि समझाई गई। जिले के चार विकासखंडों रीवा, रायपुर कर्चुलियान, सिरमौर तथा
मऊगंज में धान की यंत्रीकृत बुवाई को बढ़ावा दिए जाने हेतु विभाग द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।
रीवा विकासखण्ड के ग्राम कनौजा के कृषक अखिलेश पाण्डे, सिरमौर विकासखण्ड के ग्राम कपसा के कृषक शांति नारायण पांडेय, मऊगंज विकासखंड के ग्राम घुंघुरी के कृषक राम बहादुर शर्मा को कृषि अभियांत्रिकी रीवा द्वारा अनुदान पर पैडी ट्रांस्प्लान्टर मशीन भी उपलब्ध कराई गई तथा जिले में धान की खेती को यंत्रीकृत तरीके से किए जाने हेतु कृषकों को विशेष रूप से प्रशिक्षित कर पैडी ट्रान्सप्लांटर तकनीक को अपनाए जाने हेतु प्रेरित किया गया।
इसी प्रकार रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा चयनित किये गए यंत्रदूत ग्रामों चौडि़यार, अतरारी तथा खामडीह में उन्नत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन कर कृषकों को कृषि में अपनाई जा सकने वाली तकनीकों एवं विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पैडी ट्रांसप्लांटर के उपयोग से कृषक श्रम, समय एवं लागत में 40 से 50 प्रतिशत तक बचत कर सकते हैं तथा उत्पादन में 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त कर सकते हैं। विभाग द्वारा यंत्रदूत ग्रामों में ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई तथा खेत तैयारी एवं फसलों की बुवाई हेतु उन्नत तकनीक एवं मशीन जैसे रेज्ड बेड प्लांटर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, पैडी ड्रम सीडर एवं पैडी ट्रांस्प्लान्टर मशीनों का जीवंत प्रदर्शन कर किसानों को प्रोत्साहित किया गया।