अखिलेश और मुलायम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला घर में कैद, सपाइयों ने दी आंदोलन की चेतावनी
चित्रकूट में इंटरनेटमीडिया पर युवक ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी वाला वीडियो वायरल कर दिया । सपा जिलाध्यक्ष ने कर्वी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है ।
चित्रकूट, (विशाल समाचार )
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव पर एक युवक ने इंटरनेट मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। सपा जिलाध्यक्ष ने उसके खिलाफ कर्वी कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उधर, पुलिस उसके घर से बाहर निकलने का इंतजार कर रही है।
चुनावी समय आते ही यूपी में सक्रिय राजनीतिक दलों के नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ है तो कार्यकर्ताओं के हौसले भी खासा बढ़ गए हैं। कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं की गरिमा का ख्याल न करते हुए अभद्र टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर वाट्सएप, फेसबुक और ट्वीटर को माध्यम बना रहे हैं। इन प्लेटफार्म पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के साथ बहस छिड़ी है और इतना ही अभद्र टिप्पणी वाले वीडियो और ऑडियो के अलावा फोटोग्राफ भी वायरल करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही मामला चित्रकूट में सामने आया है, जहां एक युवक ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी की है।
सपा के चित्रकूट जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने बताया कि कर्वी कस्बा निवासी संदीप शर्मा उर्फ सैंडी शर्मा ने इंटरनेट मीडिया में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर अभद्र भाषा में टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाकर अपलोड किया है। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं व लाखों समर्थकों को ठेस पहुंची है। कर्वी कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम पहुंची तो आरोपित ने खुद को घर में कैद कर लिया है। वह बाहर नहीं निकल रहा है। घर से बाहर आने पर उसे पकड़कर जेल भेजा जाएगा।