उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी का आगरा दौरा: 13 किमी के वीआईपी रूट को चमकाया, बाकी शहर में सड़कों पर गड्ढे

मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष खेरिया हवाई अड्डे से एसएनजे गोल्ड कन्वेंशन सेंटर तक जाएंगे। इस पूरे रूट पर सफाई कर गड्ढे भर दिए गए हैं। इस पर बोदला रोड, लोहामंडी क्षेत्र के लोग बोले- काश उनके क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में सीएम आते तो यहां भी सड़कें बन जातीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को आगरा में सुबह से शाम तक रहेंगे। उनके आने से पहले सरकारी विभागों ने महज 24 घंटे के अंदर 13 किमी का वह वीआईपी रूट चमका दिया, जहां से वह निकलेंगे।
खेरिया हवाई अड्डे से लेकर फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड कन्वेंशन सेंटर के बीच के 13 किमी लंबे वीआईपी रोड पर दिन-रात सफाई कर्मचारी जुटे रहे। एक इंच का गड्ढा भी इस सड़क पर नहीं रहने दिया गया। पीडब्ल्यूडी, एडीए, नगर निगम समेत विभागों ने वीआईपी रूट की खामियों को दूर किया।
वहीं शहर की बाकी सड़कों पर 8 महीने से गड्ढे हैं, जिनमें गिरकर कई लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं लेकिन न गड्ढे भरे गए, न सड़कें ठीक हुईं। शहर के लोगों की टीस है कि काश उनके क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम होता तो रातों रात वहां के गड्ढे भी भर जाते और सड़कें बन जातीं।
मदिया कटर-कैलाशपुरी रोड: 3.2 किमी में 7 जगह खतरनाक
– कैलाशपुरी मोड़ से पेट्रोल पंप तक
– पेट्रोल पंप से गुरुद्वारा तक
– कोस मीनार जेल रोड मोड़
– हलवाई की बगीची मंदिर के सामने
– जलनिगम के स्टोर के सामने
– मानसिक आरोग्य संस्थान के पास
– लिबर्टी शोरूम के सामने

यहां भी गड्ढों में समा गईं सड़कें
– दहतोरा से पश्चिमपुरी चौराहा
– फूड सर्किल से अरविंद पुरम
– बोदला से लोहामंडी चौराहा
– मारुति एस्टेट से बोदला चौराहा
– जगदीशपुरा से गढ़ी भदौरिया तक
– मारुति एस्टेट से अवधपुरी तक
– अवधपुरी चौराहे से बिचपुरी रोड
बारिश के बाद कराएंगे सड़कों का निर्माण
मेयर नवीन जैन ने कहा कि बारिश के कारण जिन सड़कों में गड्ढे हुए हैं, उनमें गिट्टी भरवाई जा रही है। जल निगम की खोदाई के कारण हालात ज्यादा खराब हैं। हमारी नई बनी सड़कें भी खोद दीं। बारिश के दौरान सड़कों का निर्माण नहीं हो सकता। बारिश के बाद सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

मेयर ने प्रतापपुरा चौराहे पर लगाई झाड़ू
मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष के आगमन से पहले मेयर नवीन जैन ने वीआईपी रूट पर प्रतापपुरा चौराहे पर झाड़ू लगाकर विशेष सफाई अभियान चलवाया। नगर निगम के सफाई अमले को वीआईपी रूट पर लगा दिया गया।

इस रूट के हर चौराहे पर लाइटिंग की गई तो कचरा हटाने के लिए सभी संसाधन झोंक दिए गए। कार्यकर्ताओं के साथ मेयर ने सफाई का संदेश देते हुए झाडू़ लगाई और सड़कों की धुलाई की। इस दौरान रश्मि सिंह, विजय गौड़, सर्वोत्तम सिंह, हेमंत सलूजा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button