अन्न उत्सव के दूसरे चरण में 365139 परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क खाद्यान्न
नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण के लिये 81 हजार थैले वितरित
रीवा (MP):प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र राशनकार्ड धारियों को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इसके लिये प्रथम चरण में 7 अगस्त को उचित मूल्य दुकानों में अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। रीवा जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों में अन्न उत्सव का दूसरा चरण आयोजित किया जा रहा है। इसमें 3 लाख 65 हजार 139 परिवारों को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। प्रत्येक हितग्राही को 10 किलोग्राम थैले में दिया जायेगा। सभी उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न वितरण के लिये 81 हजार थैले वितरित किये गये हैं।
इस संबंध में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी एएस खान ने बताया कि गंगेव विकासखण्ड की 90 उचित मूल्य दुकानों के लिये 9150 तथा हनुमना की 100 दुकानों के लिये 10850 थैले प्रदान किये गये हैं। विकासखण्ड जवा की 81 दुकानों के लिये 8200, मऊगंज की 90 दुकानों के लिये 6700, नईगढ़ी की 79 दुकानों के लिये 6825, एवं रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड की 107 उचित मूल्य दुकानों के लिये 9920 थैले प्रदान किये गये हैं। रीवा विकासखण्ड की 153 दुकानों के लिये 11125 सिरमौर की 109 दुकानों के लिये 11000 तथा त्योंथर विकासखण्ड की 107 दुकानों के लिये 7230 थैले प्रदान किये गये हैं। इन थैलों में ही हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा।