EducationMaharashtra

कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का महाराष्ट्र विविध कोचिंग असोसिएशन्स के साथ सामंजस्य करार

पुणे (देवेन्द्र सिंह तोमर)

:कोचिंग क्षेत्र के विविध मुद्दे और समस्याओंका निराकरण करने के लिए कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा महाराष्ट्र के छह संस्थाओं के साथ सामंजस्य करार किया गया है.इसमें प्रोफेशनल टीचर्स असोसिएशन (पीटीए) – महाराष्ट्र,महाराष्ट्र क्लास ओनर्स असोसिएशन (एमसीओए) – मुंबई, कोचिंग क्लास प्रोप्रायटर्य असोसिएशन (सीसीपीए) – ठाणे,असोसिएशन ऑफ कोचिंग इन्स्टिट्युटस (एसीआय)- नागपूर,असोसिएशन ऑफ कोचिंग क्लास ओनर्स अ‍ॅन्ड मेंटर्स (एसीसीओएम)- मुंबई और कोचिंग क्लासेस असोसिएशन (सीसीए) – औरंगाबाद इन संघटनाओका समावेश है.

भारत के कोचिंग क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तीयो के कल्याण के लिए सीएफआय और सारे संघटनांओने सामंजस्य करारपर हस्ताक्षर किये. इस परिस्थिती में आगे की जाँच करने के लिए पुणे में आज सविस्तर मीटिंग का आयोजन किया गया था. इसमें कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया,नवी दिल्ली के सरचिटणीस अलोक दीक्षित, पीटीए अध्यक्ष विजयराव पवार, पीटीए के संस्थापक अध्यक्ष प्रविण ठाकूर, पूर्व सरचिटणीस डॉ.पी.कुलकर्णी और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रवी शितोळे इनके साथ कई मान्यवर उपस्थित थे. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पीटीए के संस्थापक अध्यक्ष प्रविण ठाकुर सरण इनकी सीएफआय के नॅशनल पॅटरन के तौर पर नियुक्ति की गई और शिक्षण क्षेत्र में दिए अमुल्य योगदान के लिए पीटीए के पूर्व सरचिटणीस डॉ.पी.कुलकर्णी इनकी सीएफआय के ब्रेन स्टॉर्मिंग कमिटी के प्रमुख के तौर पर नियुक्ती की गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button