विशाल समाचार टीम MP
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस नवीन शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार मिलेंगे। चौहान ने गुरुवार को भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को हम आज से मध्यप्रदेश में शुरू कर रहे हैं। वे प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं कि विद्यार्थियों के जीवन को बदलने वाली नई शिक्षा नीति उनके नेतृत्व में बनी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकता के संस्कार होना बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों को दिशा दे दी तो वह महान विद्वान बनेंगे, देश-प्रदेश और दुनिया की समृद्धि व विकास में योगदान देंगे। अगर दिशा गलत पकड़ ली तो समाज के लिए विनाशकारी होंगे। ये हमारी जिम्मेदारी है कि बच्चों में नागरिकता के संस्कार हों। उन्हें सही दिशा दी तो वह महान विद्वान बनेंगे, देश और प्रदेश के विकास में योगदान देंगे। अगर दिशा गलत पकड़ ली तो समाज के लिए विनाशकारी होंगे।
चौहान ने कहा कि अपने संसाधनों को, ज्ञान को शेयर करने की जरूरत है। वे विश्वविद्यालयों से आग्रह करेंगे कि उद्योगों के साथ मिलकर काम करें। उद्योगों की आवश्यकता समझते हुए छात्र तैयार करें। हर क्षेत्र से जुड़ें। ताकि शिक्षा को हम और उपयोगी और सार्थक बना सकें। एक नये संकल्प के साथ हम आगे कदम बढ़ रहे हैं। वे सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में हम मध्यप्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की पात में ले जाएंगे।