KBC(13) 15 साल की उम्र में खोई थी आंखों की रोशनी, आज करोड़पति बनीं आगरा की हिमानी
Agra News Published bay
हिमानी के पिता विजय बुंदेला ने बताया कि जब हिमानी 15 वर्ष की थीं तो एक हादसे में उनकी आंखों की रोशनी चली गई। डॉक्टर बनने का सपना देखने वालीं हिमानी को भविष्य अंधकार में डूबता नजर आया। परिजनों के साथ ने हिम्मत बढ़ाई।
ताजनगरी की शिक्षिका हिमानी बुंदेला केबीसी-13 (कौन बनेगा करोड़पति) में अपने हौसले और ज्ञान का लोहा मनवाया है। हिमानी इस सीजन की पहली करोड़पति बन गई हैं। सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर इसकी पुष्टि की है। हिमानी बुंदेला के करोड़पति बनने वाले एपिसोड का 30 अगस्त को सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा। इसको लेकर हिमानी और उनका परिवार बहुत खुश है।
आगरा के राजपुर चुंगी निवासी हिमानी बुंदेला का कहना था कि वह टीवी पर खुद को देखना चाहती थी। बचपन में रीयलिटी शो थे। नौ साल की उम्र से ही केबीसी देखना शुरू किया। तभी निश्चय किया था कि एक दिन इसी शो का हिस्सा बनना है।
15 वर्ष में खोई थी रोशनी,हिमानी के पिता विजय बुंदेला ने बताया कि जब हिमानी 15 वर्ष की थीं तो एक हादसे में उनकी आंखों की रोशनी चली गई। डॉक्टर बनने का सपना देखने वालीं हिमानी को भविष्य अंधकार में डूबता नजर आया। परिजनों के साथ ने हिम्मत बढ़ाई। ग्रेजुएशन और इसके बाद बीएड करने के बाद केंद्रीय विद्यालय में सलेक्शन हो गया।
पिछले पांच साल से करा रहीं थीं लगातार पंजीकरण
हिमानी पिछले पांच साल से लगातार केबीसी में प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण कर रही थी। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में केबीसी से कॉल आया। एक बार तो भरोसा ही नहीं हुआ। बताया कि पहले दो बार तो मैंने कॉल ही कट कर दिया था, लेकिन जब तीसरी बार कॉल आया तो रिसीव किया।