मध्य प्रदेशरीवा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत हितग्राहियों को हितलाभ वितरित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया

रीवा शहर में स्ट्रीट वेंडर्स के लिये छोटी दुकानें उपलब्ध करायी जायेंगी – पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल

रीवा (MP) मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत प्रदेश के 50 हजार हितग्राहियों के खाते में 50 करोड़ रूपये की ब्याज मुक्त राशि हस्तांतरित की।

पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के ऋण वितरण एवं संवाद कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन हितग्राहियों के खातों में राशि पहुंच रही है उन्हें बधाई, उनका काम अच्छे ढंग से चले। पर जिनका नम्बर नहीं आया है वह यह न समझें कि उनको राशि नहीं मिली। धीरे-धीरे सबका नम्बर आयेगा और आपके जीवन में विकास का प्रकाश आयेगा। उन्होंने कहा कि सबकी भलाई व कल्याण ही सरकार का लक्ष्य है। विकास का प्रकाश गांव और गरीब तक पहुंचे तभी उसका सही मतलब है अन्यथा विकास बेमानी हो जाता है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न व समृद्ध तथा शक्तिशाली भारत के निर्माण का संकल्प पूरा करते हुए सबका साथ सबका विकास करना है।

“https://vishalsamachar.com/wp-content/uploads/2021/08/1630254366954_02-300×200.jpg” alt=”” width=”300″ height=”200″ class=”alignnone size-medium wp-image-7938″ />

पीएम स्वनिधि वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजनान्तर्गत स्थानीय नगर निगम टाउन हाल में आयोजित स्वनिधि संवाद कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्ट्रीट वेंडर्स को बीस हजार एवं दस हजार रूपये की राशि के चेक प्रदान किये। इस अवसर पर उपने उद्बोधन में श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी लगातार आपकी परेशानियों को दूर करने के लिये प्रयत्नशील हैं। कोरोना महामारी के दौरान आपका व्यवसाय प्रभावित हुआ था उसकी भरपाई के लिये शासन द्वारा प्रथम ऋण राशि दस हजार का समय से या शीघ्र भुगतान कर देने पर द्वितीय लोन बीस हजार रूपये प्रदाय किये जा रहे हैं।

शासन की चिंता है कि सभी का विकास हो तथा आत्मनिर्भता आये। उन्होंने कहा कि रीवा शहर में स्ट्रीट वेंडर्स के लिये छोटी-छोटी दुकानें उपलब्ध कराने की योजना है, जिससे शहर व्यवस्थित होगा और स्ट्रीट वेंडर्स नियत स्थान पर अपना व्यवसाय कर सकेंगे। श्री शुक्ल ने कहा कि बदलते परिवेश में हर जरूरी संसाधनों की व्यवस्था करायी जायेगी। सिरमौर चौराहा में सब्जी विक्रेताओं के लिये शीघ्र सब्जी मार्केट का लोकार्पण होगा तथा गांधी काम्पलेक्स में कंक्रीट कराकर स्ट्रीट वेंडर्स के लिये स्थान सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से गरीबों के लिये प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना सहित अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं तथा सभी की चिंता सरकार कर रही है।

उल्लेखनीय है कि अभी तक चार हजार स्ट्रीट वेंडर्स को इस योजना का लाभ मिल चुका है। शेष लगभग दो हजार स्ट्रीट वेंडर्स को शीघ्र ही लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, परियोजना अधिकारी संयुक्त कलेक्टर एके झा, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल, योजना प्रभारी टीबी सिंह, पूर्व पार्षद चिंटू सोनी, सतीश सिंह, सिटी मैनेजर अभिमन्यु सिंह, कृष्णा पटेल सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी व हितग्राही उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में भी देखा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button