रोजगार मेले में 335 युवाओं का हुआ चयन
रीवा (MP) शासन की जॉब फेयर योजना के तहत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अन्र्तगत आयोजित किये गये रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों में 335 युवाओं का चयन किया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय, यशस्वी ग्रुप तथा टीआरएस कालेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले में 7 निजी क्षेत्र की कंपनियों की सहभागिता रही।
उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि टीआरएस कालेज में आयोजित मेले में 574 आवेदकों का पंजीयन किया गया तथा 335 युवाओं का चयन हुआ। यशस्वी ग्रुप में 36, पनाकिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में 36, लर्नेंट रीवा गुड वर्कर टेक्नालाजी प्रा.लि. में 161, प्रगतिशील बायोटेक में 26, प्रगतिशील एग्रोटेक में 29 जस्ट डायल में 3 तथा द पाई डाट काम द्वारा 44 युवाओं का चयन किया गया।