कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले 10 गैस एजेंसी संचालकों को दिया नोटिस
लक्ष्य के अनुसार गैस कनेक्शन न देने वालों को एजेंसी निलंबित करने का नोटिस
रीवा (MP):पात्र गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2 के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किये जा रहे हैं। कनेक्शन देने के लिये जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने 27 अगस्त को योजना की समीक्षा बैठक में जिले की सभी 38 गैस एजेंसी संचालकों को 7 सितम्बर तक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गैस कनेक्शन देने के निर्देश दिये थे। कई एजेंसियों द्वारा प्रतिदिन नि:शुल्क गैस कनेक्शन जारी किये जा रहे हैं। कलेक्टर ने नि:शुल्क गैस कनेक्शन जारी करने में रूचि न दिखाने तथा निर्धारित लक्ष्य की 5 प्रतिशत से कम पूर्ति करने वाले गैस एजेंसियों को गैस एजेंसी निलंबित करने का नोटिस दिया है।
कलेक्टर ने सभी 10 गैस एजेंसी संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि तीन दिवस में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के संबंध में समक्ष में उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करें। निर्धारित समय-सीमा में नोटिस का उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2 में लक्ष्य पूर्ति में लापरवाही बरतने पर गैस एजेंसी बिछिया इण्डेन बिछिया रीवा, कामना इंटरप्राइजेज बैकुण्ठपुर, रीवा गैस सर्विस रीवा, तिवारी इण्डेन त्योंथर, पुष्कर इंटरप्राइजेज रीवा शहर, पापुलर इण्डेन रीवा शहर तथा पवार इण्डेन रीवा शहर को नोटिस दिया है। कलेक्टर ने इण्डेन गैस कंपनी के ग्रामीण क्षेत्र के वितरक डभौरा, रायपुर कर्चुलियान, पड़रिया को भी नोटिस दिया है।