उत्तर प्रदेश

बिधूना में दबंगों नेताओं की दबंगई को देख वहां के ही नेता मिले जिला कलेक्टर अपर्णा गौतम से मिले

औरैया के बिधूना में दबंग नेताओं की दबंगई
पूर्व राजा संजय सिंह सेंगर की जमीन पर अबैध जबरन कब्जा.! :

विशाल समाचार स्पेशल टीम

औरैया :ममला का कुछ अजब गजब का है। जहां पर सत्ता रूड राजा न्याय दिलाने में असक्ष्म है।..!
साथ ही प्रशासन द्वारा की गई एक तरफा कार्यवाही के विरोध में क्षेत्र के वरिष्ठ क्षत्रिय बंधु एवं जिले के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम से मिलकर की गई कुछ दबंगई नेताओं के दबाव में की गई द्वेष पूर्ण कार्यवाही के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया ।
जिला अधिकारी औरैया ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत आनफन में तत्काल एक राजस्व विभाग की टीम गठित करके जमीन की नाप तौल कराने के आदेश दे दिए।
इसके वाद बिधूना विधानसभा के प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान से मिलकर पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा जातीय उन्माद फैलाकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने की कोशिश की जा रही है।
उन्हें अवगत कराया है साथ में अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना , किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष बडे भाई चंद्रभान सिंह , रिंकू तोमर, बीपी सिंह,आशीष सिंह, एवं क्षेत्र से आए हुए क्षत्रिय बंधु शामिल रहे।

एक दौर था जब राजा महाराजाओं के दरवार में लोगो को न्याय दिलाया जाता था। जहा पर राजा न्याय के लिए वात सुनता था । सुनने के वाद तुरंत न्याय देता था।
परंतु आज खुद राजा के वंशज अपनी ही जमीन को बचाने के लिए ही दर दर की ठोकरें खा रहें हैं।और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं,।

इस प्रकार पूरा मामला जनपद औरैया के बिधूना तहसील अंतर्गत आने वाला गांव रुरुकला का है। जहां सड़क के किनारे की बेस कीमती जमीन पर कुछ गांव के दबंगों नेताओं ने अवैध रूप से पूर्व राजा संजय सिंह सेंगर की जमीन पर कब्जा किए है।

वह न्याय के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। सेंगर
का काना है। कि हमारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाला क्षेत्रीय नेताओं की सह पर उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहा है हालांकि गांव के ज्यादातर लोग उक्त विवादित जमीन का मालिक पूर्व राजा संजय सिंह सेंगर को ही बता रहे हैं ।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button