बाबा गणिनाथ गोविंद मंदिर में न्योतन के साथ ही दो दिवसीय पूजनोत्सव की शुरुआत
सीतामढ़ी (बिहार ) सीतामढी के बाइपास रोड, पलवैया धाम, कोट बाज़ार स्थित बाबा गणिनाथ गोविंद मन्दिर में दो दिवसीय पूजनोत्सव सह जयंती समारोह शुरू हो गया है । इस आयोजन के पहले दिन शुक्रवार शाम 7 बजे न्योतन यात्रा निकाला गया । कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार बाबा गणिनाथ गोविंद जी के न्योतन यात्रा में भक्तों का सहभागिता सीमित ही रहा ।
इस न्योतन का यात्रा मंदिर प्रांगण से निकल कर कोट बाजार के रास्ते ब्रह्म स्थान, शैलेश स्थान होकर महारानी मन्दिर जाते हुए वापस गणिनाथ गोविंद मंदिर पर समाप्त हुआ।
स
सदस्य अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि अहले सुबह से ही मंदिर में मुख्य यजमान डॉ. अमरनाथ गुप्ता के मौजूदगी में बाबा गणिनाथ गोविंद भगवान का मुख्य पूजा शुरु हो जाएगा।
जिसके बाद मन्दिर का पट अन्य श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया उम्मीद जताया जा रहा है कि शनिवार को सीतामढ़ी से सटे दूसरे जिला से भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या आने की उम्मीद है,
लोगों का आना शुक्रवार से ही शुरू हो चुका है। मन्दिर को भव्य रूप से सजाया जा चुका है। मंदिर परिसर के पास ही मेला लग चुका है। दूर से आये हुये श्रद्धालुओं के रहने के लिए व्यवस्था भी पूर्ण हो चुकी है।
न्योतन के मौके पर विश्वनाथ प्रसाद, बैधनाथ साह, डॉ कोमल भारती, डॉ अनुराधा कुमारी, अमित प्रकाश ‘गोल्डी’, राजेश कुमार, किरण देवी, नागेश्वर साह, विनोद साह, उपेन्द्र साह, रामचन्द्र साह, नागेंद्र महतो, सुजीत कुमार गुप्ता, सोनू कुमार, कमल कुमार, अशर्फी साह, नन्दकिशोर साह सहित स्थानिय लोग उपस्थित रहे।