इटावा (UP) :आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर / नोडल अधिकारी डाॅ. राजशेखर जिला चिकित्सालय पहुंचकर भर्ती मरीज सोनी निवासी शिवा कालोनी से चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा सुविधा, डाक्टर द्वारा देखरेख किये जाने ,ब्लड टेस्ट किये जाने के संबंध में जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि अस्पताल से दवायें मिल रही है,
बु
खार आने पर सीधे चिकित्सालय में भर्ती हुई अन्य कहीं उपचार नहीं कराया उसी वार्ड में दूसरी मरीज इटावा निवासी मधु से भी जानकारी प्राप्त की। जसवन्तनगर कुनैरा मड़ैया निवासी जगदीश से हालचाल पूछने पर बताया गया कि डेगूं की शिकायत है,
उसकी टेस्ट रिपोर्ट को मंगवाकर देखा उसमें डेगूं के लक्षण नहीं पाये गये। इस पर उन्होने चिकित्सालय में आने वाले मरीजो के ब्लड की जांच किये जाने के निर्देश दिये।
इस पर उन्होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि भर्ती होने वाले सभी मरीजों ब्लड टेस्ट की शत् प्रतिशत जांच करायी जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) जय प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भगवानदास , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।