जिले में 7 सितम्बर को लगेगी कोविशील्ड की 33100 डोज
रीवा (MP):जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज लगाने का अभियान लगातार जारी है। जिले में 7 सितम्बर को कोविशील्ड वैक्सीन की 33 हजार 100 डोज लगायी जायेंगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन सभी विकासखण्डों को निर्धारित मात्रा में आवंटित कर दी गई है। गोविंदगढ़, सिरमौर, मऊगंज, रायपुर कर्चुलियान, गंगेव, हनुमना, त्योंथर तथा जवा विकासखण्ड के लिये प्रत्येक को 3 हजार 300 डोज दी गई हैं। विकासखण्ड नईगढ़ी के लिये 3 हजार 200 तथा रीवा नगर निगम क्षेत्र के लिये 3 हजार 500 डोज आवंटित की गई हैं। निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में प्रात: 9 बजे से 18 साल से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों को टीके लगाये जायेंगे। टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय है। मुख्य चिकित्सा एवं कराने की अपील की है।