महिला आयोग सदस्य की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के अन्तर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम का हुआ आयोजन :-अंजु चौधरी
विशाल समाचार टीम
इटावा: मिशन शक्ति के अन्तर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास परियोजना जसवन्तनगर में मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना, सुरक्षा व सम्मान तथा उन्हें त्वरित न्याय दिलाना है। आज जिस तरह से महिलाएं समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा का जिम्मा सरकार के कंधों पर है और उसे मूर्त रूप दिया जा रहा है।
उक्त उ. प्र.राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष (उप मंत्री स्तर प्राप्त) अंजु चौधरी द्वारा बाल विकास परियोजना जसवन्तनगर में आयेाजित कार्यक्रम में 5 गर्भवती महिलाओ की गोद भराई, 6 माह पूर्ण करने वाले 5 बच्चों को खीर खिलाकर अनुप्राशन किया गया साथ ही प्रांगण में वृक्षारोपण करने के उपरान्त शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं व बच्चों के लिए विभिन्न योजनाएं, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा प्रोबेशन विभाग द्वारा जनपद में चलाई जा रही हैं, जिनमें पोषण माह, संभव अभियान, आयुष्मान योजना, मातृत्व स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, टीकाकरण एवं बाल स्वास्थ्य, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रमुख है। इनके संचालन की जिम्मेदारी भी आशा और आंगनबाड़ी के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि अगर उपरोक्त कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन किया गया, तो महिलाओं एवं बच्चों के पोषण स्तर में ब्यापक रूप से सुधार होगा। उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने करते हुए बाल विकास एवं पुष्टाकार विभाग तथा स्वास्थ्य, पोषण आदि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी जसवन्तनगर नन्द प्रकाश मौर्य,महिला थानाध्यक्ष हेमलता, जिला प्रोबेशन आधिकारी सूरज सिंह, डीसीएनआरएलएम बृजमोहन अम्बेड, बाल विकास परियोाजना अधिकारी सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आदि उपस्थित रहीं।