इटावाउत्तर प्रदेश

शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी येाजनाओं लाभार्थीपरक योजनाओं का जन जन तक पहुंचाया जाये

विशाल समाचार टीम

इटावा : शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी येाजनाओं लाभार्थीपरक योजनाओं का जन जन तक पहुंचाया जाये और लाभार्थियो को लाभान्वित किया जाये, विद्यालयेां में बच्चों को ज्ञानवर्धक, संस्कारित शिक्षा दिये जाने,दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सही रिपोर्टिग किये जाने, विधवाओं को अनावश्यक परेशान न किये जाने, दहेज हत्या,बहू उत्पीड़न के प्रकरणो में सख्ती से कार्यवाही उत्पीड़न रोके जाने, कोविड, नान कोविड से मृत्यु का सत्यापन कर लाभार्थियो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये।

उक्त उद्गार उ. प्र.राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष (उप मंत्री स्तर प्राप्त) अंजु चौधरी ने सिंचार्इ विभाग के निरीक्षण में अधिकारियों के साथ आयेाजित बैठक में दिये। उन्होंने बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मिशन कायाकल्प के अर्न्तगत 19 पैरामीटर से संतृप्त किये जाने, मिड-डे-मील वितरण,विद्यालयों में पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि संज्ञान मे आ रहा है कि नये अध्यापको कों अनावश्यक परेशान कर उनको ज्वाइन नहीं कराया जाता है। इस पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा बताया गया जनपद में इस प्रकार की कोर्इ शिकायत नहींं, ज्वाइंनिग लेटर मा. जन प्रतिनिधियो के माध्यम से अध्यापकोे दिलाये जाते है और तुरन्त उन्हें संबंधित विद्यालय में ज्वाइन कराया जाता है। इस पर उन्होेने विद्यालयेां में बच्चों ज्ञान वर्धक एवं संस्कारित शिक्षा दिये जाने के निर्देश दिये।

तदोपरान्त उन्होने कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी करने पाया कि जनपद में कोविड वैक्सीनेशन कराया गया है, टी.बी. के मरीजो के संबंध में जानकारी करने पर बताया गया कि 2700 टी.बी. मरीजों का इलाज चल रहा है जिन्हें 6 से 18 माह तक की नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी जाती है। उन्होने राशन काडों के आधार फीडिंग, राशन वितरण के संबध में जानकारी करने पर बताया गया कि खाद्यान्न बायोमैट्कि सिस्टम से वितरण किया जा रहा है।
उन्होने पुलिस विभाग से कहा कि घरेलू हिंसा, दहेज पीड़ित प्रकरणों पर सख्ती से कार्यवाही करें, हिंसा से पीड़ित महिलाओं के घर पर जाकर जांच करें। महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय को रोका जायें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा, सीमा महेश्‍वरी, राज्य महिला आयेाग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, महिला थानाध्यक्ष हेमलता, महिला थानाध्यक्ष हेमलता, जिला प्रोवेशन अधिकारी सूरज सिंह ,सीडीपीओ सुरेश कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र कुमार श्शशि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ, दीपाली, विनीता गुप्ता पूर्व चेयरमैन न.पा. परिषद, अजीत कुमार दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button