विशाल समाचार टीम
इटावा : विश्वकर्मा जंयती के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत उ.प्र. के मा मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ में लाभार्थियों को विभिन्न रोजगारों से सम्बन्घित टूल किट वितरित कर शुभकामनाएं दी तथा उपस्थित सभी लोगो ने सजीव प्रसारण के माध्यम से मा. मुख्यमंत्री जी के संवाद/उद्बोधन को सुना।
मा.विधायक सदर सरिता भदौरिया ने कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार पिछ़डे/गरीब वर्ग के व्यक्तियों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्रदान कर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत ट्रेड टूलकिट प्रदान कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही पिछड़े/गरीब वर्ग के व्यक्तियों को और आगे बढ़ाया जायेगा। केन्द्र/प्रदेश में हमारी सरकार के आने के बाद अमूल परिवर्तन के साथ प्रतिभाओं को सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित हेतु रोजगार के लिए संसाधन सृजन करने तथा ट्रेनिंग आदि पर टूल्स का वितरण कर रोजगार के साधन को बढ़ावा देने का काम किया गया है।
उक्त उद्गार विधायक सदर सरिता भदौरिया द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विश्वकर्मा दिवस के अवसर एक जनपद एक उत्पाद येाजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरेाजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अर्न्तगत कुल 150 लाभार्थियों को ॠण वितरण/स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किये। जिसमें 12 लाभार्थियों को रू. 103.00 लाख का ॠण वितरण किया जिसमें एक जनपद एक उत्पाद योजनार्न्तगत 5 लाभार्थियो को कपड़ा व्यवसाय हेतु ॠण वितरण किया गया उसमें रवि अग्रवाल नि. कटरा शमशेर खां, मो. अम्मार, नाजिम नि. चौकी शमशेरी इटावा, शफीक नि.साबितगंज को रू. 10 -10 लाख, कीर्ति सिंह नि. चौगुर्जी इटावा को रू. 5 लाख के ॠण वितरित किये गये।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अर्न्तगत 5 लाभार्थियों को ॠण वितरित किया गया जिसमें इमरान खां नि. स्वरूप नगर को आयल उद्योग हेतु, वीर प्रताप सिंह नि. शान्ती कालोनी सेनेटरी नेपकिन बनाने हेतु, विशाल सिंह नि.नेविल रोड प्रिन्टिग पे्रस हेतु मो. सलीम नि.कटरा शमशेर खां को कूलर बाडी बनाने हेतु रू. 10-10 लाख एवं सुनील कुमार नि. पुरावसावन को विद्युत उपकरण रिपेयरिंग कार्य हेतु .3 लाख के ॠण वितरण किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनार्न्तगत 2 लाभार्थियों को ॠण वितरण किया गया जिसमें चन्द्र प्रकाश सिंह नि. पक्का बाग को टेन्ट हाउस कार्य हेतु 10 लाख एवं रंजीत सिंह नि. नौरंगाबाद को बैग बनाने के कार्य हेतु रू.5 लाख का ॠण वितरण किया गया।
उन्होने कहा कि सरकार गरीबों, निराश्रितो, असहायों के लिए समर्पित है, गरीबों के उत्थान, उनको विकास की मुख्य धारा में जोड़ने लिए कृत संकल्पित है, उन्होने कहा कि केन्द्र में सरकार बनने के सबसे पहले प्रधानमंत्री जी ने गरीबों, किसानों के बैंक में जनधन खाते खुलवाकर उनको जोड़ने का कार्य किया अब लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सीधे मिल रहा है। सरकार द्वारा प्रत्येक येाजना में गरीबों को जोड़कर उन्हें सम्मानित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। भारत विकसित देशेां की श्रेणी में खड़ा हो इसलिए सबसे पहले गरीबों का विकास होना चाहिए मुख्य उद्देश्य है। विश्वकर्मा श्रम येाजनार्न्तगत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद टूल किट वितरण श्रद्धा और सम्मान के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर किया जा रहा है।
इस अवसर जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा, अग्रणी जिला प्रबन्धक कृष्ण कुमार,उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार,सहायक प्रबन्धक वेद प्रकाश सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे।