टीकाकरण महाअभियान में रीवा जिले में शाम 6 बजे तक लगे 87091 टीके
टीकाकरण के लिये अभूतपूर्व उत्साह – जिले भर में लगे 87091 टीके
रीवा (वि.स.):रीवा जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के महाअभियान के प्रथम दिन लोगों में अभूतपूर्व उत्साह रहा। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के कई टीकाकरण केन्द्रों में प्रात: 8 बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। प्रथम दिन सभी केन्द्रों में पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही पंजीयन करके कोरोना वैक्सीन की प्रथम तथा दूसरी डोज लगाई गई। जिले में शाम 6 बजे तक 87 हजार 91 कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जा चुके थे। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अभूतपूर्व उत्साह के साथ टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। अभियान के दौरान रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने लगातार अभियान की मॉनीटरिंग की। अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकायों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं ने सराहनीय योगदान दिया।
जिले में प्रात: 9 बजे से ही टीकाकरण आरंभ हो गया। प्रात: 10 बजे तक 5 हजार 557 व्यक्तियों तथा प्रात: 11 बजे तक 12 हजार 878 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। मौसम खुला होने तथा बारिश न होने के कारण दोपहर टीकाकरण में तेजी आयी। दोपहर 12 बजे तक कई केन्द्रों में टीका लगवाने वालों की लंबी कतारें देखी गर्इं। जिले में दोपहर 12 बजे तक 21 हजार 995 व्यक्तियों को टीके लगाये जा चुके थे। जिले में दोपहर एक बजे तक 33 हजार 965, दोपहर 2 बजे तक 45 हजार 196 तथा दोपहर 3 बजे तक 56 हजार 271 व्यक्तियों को टीके लगाये गये थे। पूरे जिले में टीकाकरण का कार्य तेजी से जारी रहा। जिन स्थानों में वैक्सीन समाप्त हो गई वहां अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध कराकर टीकाकरण कराया गया। बुजुर्गों, युवाओं तथा महिलाओं ने उत्साह के साथ कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाये। जिले में शाम 4 बजे तक 67 हजार 690 तथा शाम 5 बजे तक 78 हजार 749 व्यक्तियों को टीके लगाये जा चुके थे।