विशाल समाचार टीम रीवा
रीवा: विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने आज श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में स्वास्थ्य सेवाओं व कालेज प्रबंधन के साथ अधोसंरचना निर्माण की विस्तार से समीक्षा की।
विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक पूरी संवेदन शीलता के साथ बेहतर इलाज करें तथा अच्छा व्यवहार रखे जिससे मरीज व उनके परिजन पूरी तरह संतुष्ट होकर जांय। हम सभी को मिलकर रीवा अस्पताल को अच्छे इलाज व बेहतर प्रबंधन के लिये उत्कृष्ट बनाना है ताकि इसकी ख्याति हो और यहां इलाज के लिये मरीज प्रशंसा करें। आये व इलाज के उपरांत यहां के चिकित्सकों के व्यवहार व अस्पताल की व्यवस्थाओं की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रीवा में कोविड संक्रमण की दूसरी लहर में चिकित्सकों ने अच्छा कार्य किया और मरीजों का बेहतर इलाज किया जिसकी प्रशंसा अन्य जगह भी हो रही है। इसके लिये चिकित्सक व प्रशासनिक अधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं।
श्री गौतम ने बैठक में कहा कि चिकित्सा सुविधाओं के लिये संसाधनों की पूर्ति हेतु राशि की कमी नहीं होगी। शासन स्तर से अस्पताल को अधिक से अधिक राशि प्रदाय किये जाने की व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि राशि प्रदाय हेतु मुख्यमंत्री जी से भी पहल की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि चिकित्सालय के सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग में जरूरी आवश्यकताओं की जानकारी दें जिसे डीन सूचीबद्ध करें ताकि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं व संसाधनों के लिये राशि प्रदाय कराई जा सके।
बैठक में श्री गौतम ने आउटसोर्स के माध्यम से होने वाली जांच में गरीबों को छूट किये जाने के संबंध में आवश्यक प्रावधान किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल में संचालित पैथालॉजी में अधिक से अधिक जांच हो तथा इसमें टोकन व्यवस्था बनाई जाय ताकि बाहर के व्यक्ति भी आसानी से बिना भीड़ के जांच करा सकें। श्री गौतम ने कहा कि संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ओपीनियन आवश्य लिखें।
विधानसभा अध्यक्ष ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि गंभीर रोगों का इलाज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक करें। उन्होंने अस्पताल में प्रशासनिक व्यवस्था दुरूस्त करने के भी निर्देश दिये। श्री गौतम ने कहा कि अस्पताल की छत से पानी रिसाव को दूर करने हेतु छत में टीन का शेड लगवायें। उन्होंने डीन को निर्देश दिये कि अस्पताल में आंतरिक स्थानांतरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। श्री गौतम ने कहा कि वह एक माह बाद पुन: बैठक लेंगे जिसमें किये गये कार्यों तथा दिये गये निर्देशों की समीक्षा की जायेगी।