विधानसभा अध्यक्ष अचानक पहुंचे संजय गांधी अस्पताल की ओपीडी
विशाल समाचार टीम रीवा
रीवा :विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने आज अचानक संजय गांधी अस्पताल की ओपीडी पहुंचकर मरीजों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने रजिस्ट्रेशन हेतु बनाये गये काउंटर में कम्प्यूटर के माध्यम से मरीजों के पंजीयन व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री गौतम ने प्रति दिवस प्रति दो घण्टे में होने वाले पंजीयन के बारे में भी जाना।
विधानसभा अध्यक्ष ने ओपीडी में मरीजों के लिये अन्य सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वेटिंग हाल में चार पंक्ति में स्टील की कुर्सियाँ लगाई जाय तथा पंखों की संख्या भी बढ़ाई जाय।
श्री गौतम ने वेटिंग हाल में बड़ी टीव्ही स्क्रीन लगाने के भी निर्देश दिये। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मरीजों के पंजीयन की व्यवस्था में सुधार करते हुए टोकन व्यवस्था बनाई जाय तथा उसका स्क्रीन में डिस्प्ले हो ताकि संबंधित का क्रम आने पर वह अपनी ओपीडी पर्ची बनवा सके जिससे भीड़ नहीं बढ़ेगी तथा लोगों को सुविधा भी होगी। श्री गौतम ने ओपीडी में अन्य व्यवस्थायें दुरूस्त करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, डीन डॉ. मनोज इंदुरकर सहित चिकित्सक उपस्थित रहे।