विशाल समाचार टीम
रीवा : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सुपोषित भारत (कुपोषण मुक्त भारत) परिकल्पना को लक्षित करते हुए विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशों के अनुसार 30 सितम्बर तक पोषण अभियान के तहत राष्ट्रीय पोषण माह 2021 का आयोजन किया जा रहा है। तदनुक्रम में शासन द्वारा निर्धारित गतिविधियों के अनुसार जिले में शासकीय भवनों जैसे आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल भवनों में स्थापित सर्वश्रेष्ठ पोषण वाटिका (किचेन गार्डन) को चयनित कर पुरस्कृत किया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ पोषण वाटिका के चयन के लिये मापदण्ड निर्धारित किये गये हैं। मापदण्डों के अनुसार पोषण वाटिका में विभिन्न प्रकार की सब्जियां एवं फलदार पौधे अथवा वृक्ष सुव्यवस्थित रूप से लगे होने चाहिए। सब्जी तथा फलों के पौधों की नाम पट्टिका लगी हो। पोषण वाटिका के चारों ओर फेंसिंग होनी चाहिए। पौधे क्यारी में निर्धारित क्रम के अनुसार हों तथा पानी एवं सुरक्षा की उपयुक्त व्यवस्था हो। पोषण वाटिका से प्राप्त सामग्री का वितरण कुपोषित बच्चों, गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को किया जा रहा हो। पोषण वाटिका का प्रचार-प्रसार भी जन समुदाय के बीच किया जा रहा हो।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड से एक स्कूल की सर्वश्रेष्ठ पोषण वाटिका एवं एक आंगनवाड़ी केन्द्र की सर्वश्रेष्ठ पोषण वाटिका को पुरस्कृत किया जायेगा। अत: इच्छुक शासकीय स्कूल के प्राचार्य एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने केन्द्र की पोषण वाटिका के लिये प्रस्ताव संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक परियोजना समन्वयक तथा परियोजना अधिकारी की अनुशंसा सहित प्रेषित कर सकते हैं। पोषण वाटिका प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये कलेक्ट्रेट स्थित द्वितीय तल के कक्ष क्रमांक एक में जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में 25 सितम्बर तक पंजीयन कर प्रस्ताव सहित फोटोग्राफ उपलब्ध करायें। अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नम्बर 8815042531 में संपर्क किया जा सकता है।