विशाल समाचार टीम
रीवा : विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने आज पथरहा से रघुराजगढ़ सड़क के उन्नतिकरण का भूमिपूजन किया। इस मौके पर सांसद श्री जनार्दन मिश्र उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि पथरहा से रघुराजगढ़ सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से 427.35 लाख रूपये की लागत से 11 किलोमीटर सड़क का उन्नतिकरण किया जायेगा। इस सड़क का निर्माण हो जाने पर पथरहा, भौआर, तिवरिगवां, सिलपरी, सतगढ़ एवं रघुराजगढ़ के ग्राम मुख्य सड़क से जुड़ जायेंगे और ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि विकास के क्षेत्र में देवतालाब विधानसभा का चंहुमुखी विकास कर इसे आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत रघुराजगंज से तेंदुआ, सेनुआ से फूलकरण सिंह एवं जोधपुर से देवतालाब तक सड़क निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और शीघ्र ही इनका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि चारों सड़कों के निर्माण की कुल लागत 1877.670 लाख रूपये है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड काल के कारण देश एवं हमारा प्रदेश आर्थिक कमी से जूझ रहा है। इसके बाद भी सतत रूप से प्रदेश में निर्माण एवं विकास कार्य तथा लोक कल्याणकारी कार्य लगातार जारी हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिये देवतालाब विधानसभा में 6 सड़कों के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसमें पथरहा (पन्नी) से हर्रहा तक 20.60 किलोमीटर, रघुराजगढ़ से करियाझर तक 29 किलोमीटर, रघुराजगढ़ से तेंदुआ तक 30 किलोमीटर, रतनगवां से पलिया तक 16 किलोमीटर, पथरौड़ा कला से पन्नी तक 17 किलोमीटर तथा ग्राम फूलकरण सिंह से सेनुआ तक 12 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि मनगवां क्षेत्र सड़क दुर्घटनाओं के मामले में संवेदनशील क्षेत्र बन गया है। अत: सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिये मनगवां में शीघ्र ही फ्लाई ओवर का निर्माण किया जायेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी विकास कार्यों के लिये समर्पित हैं। गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमत्री आवास योजना प्रारंभ की गई। इसी प्रकार महिलाओं को चूल्हे के धुंए से मुक्त करने के उद्देश्य से उज्ज्वला योजना 2.0 प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत विगत दिवस 35 हजार महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत गरीबों , गुमटी एवं ठेले वालों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ब्याज मुक्त ऋण 10 हजार रूपये दिये जाते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत प्रत्येक किसान को वर्ष में 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम देवतालाब विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि पथरहा से रघुराजगढ़ तक सड़क का नवीनीकरण हो जाने पर ग्रामीणों को आवागमन के साधन मिलेंगे। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत पूर्व में प्रतिदिन 16 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाता था। उसके बाद इसमें थोड़ी सी कमी आयी और प्रतिदिन 4.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण होने लगा। लेकिन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की सक्रियता के कारण अब प्रतिदिन 100 किलोमीटर सड़क का निर्माण होने लगा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से ग्रामों का कायाकल्प हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 250 जनसंख्या वाले ग्रामों को मुख्य सड़क से जोड़ने का प्लान है। वर्ष 2021-22 की जनगणना के बाद सभी गांव सड़क मार्ग से जुड़ जायेंगे। उन्होंने कहा कि देवतालाब विधानसभा का कायाकल्प हुआ है। इस विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव में बिजली, नहर एवं सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। सांसद ने कहा कि कोविड से बचने के लिये ग्रामीण कोविड वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगवायें।
इस अवसर पर राहुल गौतम, अवधेश तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, रायपुर कर्चुलियान के जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, सरपंच प्रभाकर सिंह, सुनील अग्निहोत्री, संजय सोनी, बृजेन्द्र गुप्ता, विजय गुप्ता, श्रीमती नीलम साकेत, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक एके गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी उपस्थित थे।