विशाल समाचार टीम
रीवा: जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 21 सितंबर को प्रदेश भर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा लाभ वितरण, लोकार्पण, भूमिपूजन किया जायेगा साथ ही जिले स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जिले में तीन आंगनवाड़ी भवनों एवं 214 पोषण वाटिकाओं का लोकार्पण किया जायेगा साथ ही 300 कुपोषित से सामान्य श्रेणी में आये बच्चों की माताओं को पोषण अधिकार सूचना पत्र प्रदान किये जायेंगे। मातृ वंदना योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को राशि के भुगतान के साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत छात्रवृत्ति का भुगतान किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के अन्तर्गत मोटे अनाज से तैयार किये गये मीठे एवं नमकीन व्यंजनों की पोषण प्रदर्शनी लगायी जायेगी। इच्छुक प्रतिभागी, बालिकाएँ एवं महिलायें प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 20 सितंबर तक जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट भवन द्वितीय तल कक्ष क्रमांक-1 में अपना पंजीयन अवश्य करायें। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 8815042531 में संपर्क किया जा सकता है।