विशाल समाचार टीम बिहार
सीतामढी: बसवरिया चौक परिसर में जलमग्न ,जल जमाव होने के कारण महामारी जैसी बीमारी की आशंका से आमजन परेशान हो रहे हैं ।यह पिछले काफी दिनों से बसवरिया चौक के पास का इलाका पूरी तरह से जलमग्न है। सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से सटे उत्तर बसवरिया चौक के समीप पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात एवं नाले के पानी का जमावड़ा लगा हुआ है शासन प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नहीं है
जन प्रतिनिधियों का सिर्फ और सिर्फ बोटिंग के समय यह इलाका नजर आता है।
उसके वाद वहां के नेता जनप्रतिनिधि कुंभकर्ण की नींद लेते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे जैसे 2022 नजदीक आयेगा वैसे वैसे जनप्रतिनिधियों व नेताओं की की कुंभकर्ण की पर
मेवा मिष्ठान की खुशबू आने लगेगी तब इन लोगों की कुंभकर्ण की नींद टूटेगी।
कुछ तो शर्म करो। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों
…!
इस जमा पानी से दुर्गंध आने लगा है जिस कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।समय रहते शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया तो बहुत बडी बीमारी जैसे डेंगू मलेरिया आदि फैलने की संभावना हो रही है।
वैसे ही कोरोना महामारी से आम जनता वैसे ही परेशान हैं और ऐसे में गंदगी का अंबार अन्य बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है! स्थानीय निवासी मुकेश यादव ने बताया बसवरिया से लक्ष्मी नगर के बीच का संपर्क पथ हाल ही में बना था जो जलमग्न है स्थिति नरकिय बना हुआ है इसके साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे लोगों को आने जाने में सहूलियत हो! स्कूल संचालक पंकज झा ने बताया जाम और भीड़भाड़ से बचने के लिए स्कूल आने जाने के लिए बच्चे और महिलाएं इस रास्ते का ज्यादा इस्तेमाल करती है जो कि अभी अवरुद्ध है,
स्थानीय निवासी पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया कि बसवरिया, लक्ष्मीनगर एवं कमला गार्डन के ज्यादातर इलाकों में जलजमाव की समस्या है नाले की सफाई और जलजमाव की समस्या को लेकर मीडिया के माध्यम से एवं मौखिक रूप से शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि को अवगत कराया गया था उसके बाद बसवरिया चौक से रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क को ईंट के टुकड़ों से भरा गया था लेकिन समुचित समाधान के दिशा में अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है जिससे की जलजमाव के समस्या का समाधान हो पाए, नगर परिषद के कर्मचारी बसवरिया मुख्य पथ में नाला उराही का कार्य कर रहे हैं परंतु जलजमाव की समस्या यथावत बनी हुई है! स्थानीय जनप्रतिनिधि का इस ओर कोई ध्यान नहीं है