Bihar

एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष रामबाबू महतो के नेतृत्व में बथनाहा विधायक अनिल कुमार राम से मिलकर सीतामढ़ी जिले के सैनिक, पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को भारत सरकार द्वारा मुहैया बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

आनंद कुमार झा.(ऐंकर) सीतामढी

सीतामढ़ी:वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष रामबाबू महतो के नेतृत्व में बथनाहा विधायक अनिल कुमार राम से मिलकर सीतामढ़ी जिले के सैनिक, पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को भारत सरकार द्वारा मुहैया बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री बिहार सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा,

संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सह जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया सीतामढ़ी जिले में लगभग 15000(पन्द्रह हजार) सैनिक, पूर्व सैनिक तथा उनके आश्रित निवास करते हैं जो भारत सरकार द्वारा मुहैया बुनियादी सुविधाओं से वंचित है! हम सभी सैनिक पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार जिले के निवासी हैं जो वर्षों से इन सुविधाओं से वंचित है, संगठन सलाहकार पूर्व सैनिक विरेन्द्र यादव ने कुल 6 बिंदुओं पर गहन चर्चा करते हुए विधायक को अवगत कराया,

1. स्थायी ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक की स्थापना जो वर्तमान में किराए के मकान में समुचित व्यवस्था के अभाव में चल रहा है तथा ईसीएचएस का स्थानीय निजी हॉस्पिटल में इमपैनल की व्यवस्था,
2. सीतामढ़ी जिले में सैनिक कल्याण कार्यालय (सोल्जर बोर्ड) की स्थापना जो वर्तमान में मुजफ्फरपुर से क्रियान्वित होता है, जिससे अपने विभागीय कार्यों को लेकर सैनिक पूर्व सैनिक एवं उनके परिजनों को को आने जाने में काफी परेशानी होती है और समय पर कार्य नहीं हो पाता है,
3. बिहार में लगभग 150000 पूर्व सैनिक तथा उनके आश्रित निवास करते हैं, राज्य सरकार की नौकरियों में पूर्व सैनिकों को आरक्षण की सुविधा नहीं है, जिस कारण पूर्व सैनिकों को अपने राज्य में पुनः रोजगार का अवसर प्राप्त नहीं हो पाता है, जबकि अन्य राज्यों में पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाती है,

4. प्राथमिकता के आधार पर सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों को जिला प्रशासन के स्तर से हथियार का लाइसेंस निर्गत करवाने की व्यवस्था सुगम और सुनिश्चित हो ताकि उनको पुनः रोजगार का अवसर प्राप्त हो पाए तथा जिनको पूर्व से हथियार का लाइसेंस निर्गत है उसका संधारण जिला शस्त्र कार्यालय अभिलेख में सुगमता से सुनिश्चित होना चाहिए,

5. पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव में पूर्व सैनिकों को आरक्षण तथा जिला अनुश्रवण समिति के बैठक में पूर्व सैनिकों की भागीदारी सुनिश्चित हो,

6. सीतामढ़ी जिले में सी.एस.डी. कैंटीन की व्यवस्था नहीं है, वर्षों से जिले के सैनिक, पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार के सदस्य कैन्टीन सुविधा से वंचित है!
विधायक ने उपरोक्त बिंदुओं पर विचार करते हुए अपने अस्तर से हर संभव आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और उन्होंने बताया कि जल्द ही इन सारी मुद्दों पर जिला अधिकारि सीतामढ़ी एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार से बात करेंगे और सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने कि हमारी कोशिश रहेगी जिससे सीतामढ़ी जिला में निवास कर रहे हजारों की संख्या में सैनिक पूर्व सैनिक और उनके परिवार लाभान्वित हो पाए, प्रतिनिधिमंडल में सचिव सूबेदार राम इकबाल भगत, नवीन झा, चंदेश्वर सिंह, उपस्थित थे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button