विशाल समाचार टीम
इटावा : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना आयुष्मान भारत ) योजना का लाभ पाकर आज गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आयी है ।और वह बहुत खुश है, इस योजनार्न्तगत बनवाये गये गोल्डन कार्ड से गरीब अपना इलाज कहीं पर पंजीकृत चिकित्सालय में करा सकते है।
उक्त उद्गार विधायक भरथना सावित्री कठेरिया ने विकास भवन के पे्ररणा सभागार में आयुष्मान योजना के 3 साल पूर्ण होने के अवसर पर आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को सम्मानित करने के उपरान्त व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर को विकास खण्डों में आयेाजित होने वाले गरीब कल्याण मेला में अधिक से अधिक लोग अपना गोल्डन कार्ड बनवाये ताकि वह किसी गभ्भीर बीमारी से ग्रसित होने पर 5 लाख रू. तक का नि:शुल्क इलाज करा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भगवानदास, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरूष) , मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका (महिला) डाॅ.काजल गुप्ता, आयुर्विज्ञान संस्थान सैफर्इ डाॅ.आदेश कुमार सहित अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।