मध्य प्रदेशरीवा

उज्ज्वला योजना से तय समय-सीमा में जारी करें नि:शुल्क गैस कनेक्शन – कलेक्टर

विशाल समाचार टीम

रीवा : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2 के क्रियान्वयन की समीक्षा की। गैस एजेंसी संचालकों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि हर पात्र परिवार को हर हाल में उज्ज्वला योजना से नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जायेगा। यह प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता की योजना है। प्रशासन गैस एजेंसियों को पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन जारी करने के लिये हर संभव सहायता दे रहा है। सभी गैस एजेंसी संचालक निर्धारित समय सीमा में उज्ज्वला योजना से तय लक्ष्य के अनुसार नि:शुल्क गैस कनेक्शन जारी करें। आवेदन पत्रों के अमान्य होने तथा समग्र आईडी के संबंध में कठिनाईयों का निराकरण करके कनेक्शन जारी करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, खाद्य विभाग के अधिकारी तथा गैस एजेंसी संचालक उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में लगभग 56 हजार परिवारों को उज्ज्वला योजना से नि:शुल्क गैस कनेक्शन जारी किया जाना है। ग्राम पंचायत सचिव के पास प्रत्येक परिवार की समग्र आईडी, आधार कार्ड की जानकारी उपलब्ध है। पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र लगातार भरवाये जा रहे हैं। गैस एजेंसी अतिरिक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर तैनात करके पात्र परिवारों के आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज कराकर गैस कनेक्शन जारी करे। गैस कनेक्शन जारी करने में किसी भी तरह की कठिनाई आने पर उसका तत्काल समाधान किया जायेगा। गैस एजेंसी जितने अधिक कनेक्शन जारी करेगी उतना ही उसका व्यवसाय बढ़ेगा। कलेक्टर ने कोनीकला गैस एजेंसी अतरैला, पाण्डेय गैस एजेंसी सेमरिया तथा वर्तिका गैस एजेंसी रीवा को अच्छे कार्य के लिये प्रशंसा पत्र देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने चाकघाट, पड़रिया तथा पुष्कर गैस एजेंसी रीवा द्वारा नाममात्र के गैस कनेक्शन जारी करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इनके गैस एजेंसी संचालकों को नोटिस देने के निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button