इटावाउत्तर प्रदेश

आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत नेहरू युवा केंद्र की ओर से फ्रीडम रन का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में बच्चों और युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया

विशाल समाचार टीम

इटावा : आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत नेहरू युवा केंद्र की ओर से फ्रीडम रन का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में बच्चों और युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, फ्रीडम रन करीब 8 किलोमीटर की इस दौड़ में युवा लगातार देश प्रेम का जज्बा दिखाते रहे और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे।

फ्रीडम रन दौड़ को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई। फ्रीडम रन को रवाना करते हुए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि देश के विकास और निर्माण की जिम्मेदारी युवाओं की है और युवा राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़कर देश को आगे ले जाएं। इसके साथ ही युवा सामाजिक व रचनात्मक कार्यों में भी भागीदारी निभाएं । जिला युवा अधिकारी शैलेंद्र पाठक ने फ्रीडम रन के बारे में जानकारी दी और कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ कर रचनात्मक कार्यों में लगाने में जुटा है । भरथना की विधायक सावित्री कठेरिया, अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, विधायक प्रतिनिधि हरि नारायण बाजपेर्इ ने सदर विधायक के साथ इस दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह फ्रीडम रन दौड़ कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर इंजीनियरिंग कॉलेज, सराय दयानत, नुमाइश चौराहा, बलराम सिंह चौराहा अंबेडकर चौराहा होकर वापस कचहरी पहुंची। पूरी दौड़ के दौरान युवा उत्साह से भरे नजर आ रहे थे। इस मौके पर रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉक्टर के.के.सक्सेना, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बिरला शाक्य, क्षेत्रीय मंत्री मनीष शुक्ला, जिला मंत्री सोनिया सिंह, डीसी मनरेगा शौकत अली, जल संरक्षण निर्मल सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा संजय सक्सेना, लेखाकार श्रवण कुमार बाथम समाजसेवी जय शिव मिश्रा ने युवाओं में जोश भरा। संचालन आदित्य मोहन शर्मा ने किया।
इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र से जुड़े आशीष यादव, सिद्धांत पोरवाल, रामकिशोर, विवेक विमलेश , प्रियंका मोहिनी आरती वैशाली आशीष मोहन व अजीत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button