विशाल समाचार टीम
रीवा: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने गुढ़ नगर परिषद में नागरिकों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा है कि सभी लोग बिना किसी भय के टीकाकरण करायें। कोरोना बीमारी को हराने का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है। उन्होंने कोरोना टीकाकरण की प्रथम डोज से छूटे सभी व्यक्तियों से टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मैदानी अमले द्वारा घर-घर जाकर प्रथम डोज से छूटे हुए व्यक्तियों से टीका लगवाने की अपील की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वृद्धजनों, दिव्यांगों, गर्भवती महिलायें तथा बच्चों को दूध पिलाने वाली मातायें जिन्हें टीकाकरण केन्द्र में आने में असुविधा होती है उनके लिये मोबाइल टीकाकरण टीम द्वारा घर-घर जाकर टीका लगाया जायेगा। साथ ही संजय गांधी चिकित्सालय के सामने, चौरसिया धर्मकांटा के सामने, समान तिराहा के सामने, ढेकहा तिराहा के सामने एकत्रित होने वाले मजदूर तथा मिस्त्री वर्गों को भी कोरोना टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण कोई न छूटे अभियान के तहत हनुमना ब्लॉक में 12000, त्योंथर में 12000, सिरमौर में 11000, रीवा शहरी में 10000 डोज टीका की व्यवस्था बनाई गई है। गंगेव, गोविंदगढ़, जवा, मऊगंज तथा रायपुर कर्चुलियान में प्रत्येक ब्लॉक के लिये 7500 तथा नईगढ़ी ब्लॉक के लिये 5250 डोज टीका की व्यवस्था बनाई गई है।