रीवा: प्रदेश के साथ-साथ रीवा संभाग के सभी जिलों में जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत 27 सितम्बर को टीकाकरण महाअभियान-4 चलाया गया। संभाग के सभी जिलों में चलाया गया टीकाकरण महाअभियान पूरी तरह से सफल रहा। संभाग में 27 सितम्बर को शाम 6 बजे तक एक लाख 66 हजार 363 टीके लगाये गये। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिये सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। कई केन्द्रों में टीकाकरण कराने वालों की लंबी कतारें देखी गई।
बुजुर्गों तथा दिव्यांगों को उनके घर जाकर कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। कई केन्द्रों में टीकाकरण के लिये महिलाओं की लंबी कतारें लगी रहीं। कई अति वृद्ध व्यक्तियों ने भी टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर टीके लगवाये। संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा सभी जिलों के कलेक्टर, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों तथा कोरोना वालेंटियर्स ने अभियान को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।
संभाग में सुबह 9 बजे से टीकाकरण शुरू हुआ। संभाग में प्रात: 10 बजे तक 5 हजार 332, प्रात: 11 बजे तक 17 हजार 957 तथा दोपहर 12 बजे तक 33 हजार 589 व्यक्तियों को टीके लगाये गये। टीकाकरण केन्द्रों में लोगों की संख्या लगातार बढ़ती रही। दोपहर एक बजे तक 52 हजार 99, दोपहर 2 बजे तक 70 हजार 683, दोपहर 3 बजे तक 94 हजार 362 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। संभाग में शाम 4 बजे तक एक लाख 19 हजार 601 तथा शाम 5 बजे तक एक लाख 45 हजार 764 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये।
टीकाकरण महाअभियान में 27 सितम्बर को संभाग के रीवा जिले में शाम 6 बजे तक 68 हजार 645, सतना जिले में 47 हजार 346, सीधी जिले में 15 हजार 447 तथा सिंगरौली जिले में 34 हजार 925 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। कई टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीन समाप्त होने के बाद अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध कराकर टीकाकरण कराया गया। संभाग में 18 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान का लाभ उठाते हुए प्रथम डोज तथा दूसरी डोज के टीके लगवाये।