इटावा के इकदिल:थाने से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक अस्पताल में रविवार रात करीब दस बजे एक युवक तमंचा लेकर घुस गया। अस्पताल के स्टाफ ने विरोध किया तो युवक ने उन पर तमंचा तान दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। इस पर लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
मोहल्ला ठेर निवासी नफीस ने बताया कि बेटा मोहम्मद नासिर नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज के पास बने नवजीवन अस्पताल में काम करता है। रविवार रात करीब दस बजे एक युवक शराब के नशे में तमंचे के साथ बाइक से आया था।
तमंचा लिए देख बेटे ने उसे अंदर जाने से मना किया, तो वह गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने नासिर पर तमंचा तान दिया। यह देख अस्पताल में मौजूद मरीजों व तीमारदारों में हड़कंप मच गया।
घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। युवक तमंचा दिखाते हुए अस्पताल के बाहर आ गया। इधर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोपी युवक पुलिस को देखकर भागने लगा तो वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।
थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम मप्र के कोतवाली भिंड क्षेत्र निवासी मोहित शर्मा बताया। वह इकदिल के दामोदरपुर गांव में अपने जीजा के घर में रह रहा है।
आरोपी के पास से पुलिस को एक तमंचा व दो कारतूस मिले हैं। उसका कहना है कि वह अस्पताल में भर्ती गांव के भिखारीलाल को रुपये देने पहुंचा था, तभी उसे स्टाफ कर्मी ने अंदर जाने से रोक दिया था।