विशाल समाचार टीम,बिहार
सीतामढ़ी :वेटरन्स इंडिया सीतामढी़ (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन)के प्रतिनिधिमंडल सीतामढ़ी नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार से मुलाकात कर जिले के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के समस्या से संबंधित मांग पत्र सौंपते हुए वंचित सुविधाओं से अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से स्थायी ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक का निर्माण, जिला में सीएसडी कैंटीन की व्यवस्था, जिला प्रशासन द्वारा पूर्व सैनिकों को रोजगार के लिए हथियार का लाइसेंस निर्गत करने तथा जिनको पूर्व से हथियार का लाइसेंस निर्गत है
उसका संधारण जिला शस्त्र कार्यालय अभिलेख में सुनिश्चित होना, जिला अनुश्रवण समिति के बैठक में पूर्व सैनिकों की भागीदारी, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की स्थापना, स्थानीय निजी अस्पतालों ईसीएचएस इमपैनल हॉस्पिटल की व्यवस्था, राज्य सरकार की नौकरियों में पूर्व सैनिकों को आरक्षण समेत कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई, डॉ मिथिलेश ने सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि इस दिशा में जल्द ही हम पहल कर वंचित सुविधाएं मुहैया कराने के दिशा में हर सम्भव प्रयास करेंगे और बताया कि जल्द ही इन सारी मुद्दों को लिखित तौर पर गृह राज्य मंत्री और सीतामढ़ी जिला अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा! प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष रामबाबू महतो, पूर्व सैनिक अनिल कुमार, सुबेदार लक्ष्मी प्रसाद, राम इकबाल भगत, नवीन कुमार झा, चंदेश्वर सिंह शामिल थे!