प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (26 सितंबर) की देर शाम को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का औचक निरीक्षण किया। पीएम ने इंजीनियरों से चर्चा की और मजदूरों का भी हालचाल जाना। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में प्रधानमंत्री सिर पर सेफ्टी हेलमेट लगाए निरीक्षण करते दिख रहे हैं। एक वर्ग पीएम के अचानक इस तरह बिना पूर्व सूचना और सुरक्षा के सेंट्रल विस्टा साइट पर पहुंचने की आलोचना कर रहा है, तो दूसरा वर्ग तारीफ।
पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, ‘परिधान-मंत्री जी अमेरिका से गांधीवाद और लोकतंत्र की क्लास लेकर लौटे हैं। नवीन आवास/योजना को मय फोटोग्राफर रात में देखने में दिलचस्पी है लेकिन देश के अन्नदाता से मिलने का उनके पास समय नहीं?
रात में बिना सिक्योरिटी के गए लेकिन फोटोग्राफर ले जाना नहीं भूले।’ वरिष्ठ पत्रकार राजेश जोशी ने एक खबर साझा करते हुए पूछा ‘लेकिन 4 महीने पहले ही तो सीपीडब्ल्यूडी ने सेंट्रल विस्टा कंस्ट्रक्शन साइट की तस्वीरें और वीडियोग्राफी पर पाबंदी लगाई थी?’
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी.वी. ने तंज कसते हुए लिखा, ‘बिना किसी सूचना के, बिना सिक्योरिटी डिटेल के बस ‘कैमरामैन’ लेकर, मोदी जी निकल पड़े? कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी के दौरे की तस्वीरों पर टिप्पणी की, ‘बर्बादियों का जश्न मनाता चला गया…’। आप नेता संजय सिंह ने लिखा ‘अरे, इतना भी नीचे जाने की जरूरत नहीं है सर, ‘राजमहल’ जल्द बनेगा…’।