जन शिक्षण संस्थान द्वारा मनाया गया मद्य निषेध सप्ताह
रीवा: जन शिक्षण संस्थान द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत दुआरी में मद्य निषेध सप्ताह आयोजित किया गया। मद्य निषेध सप्ताह 8 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। मद्य निषेध सप्ताह आयोजन में गांधी जी के जीवन दर्शन तथा उनके विचारों की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरिशचन्द्र पाण्डेय ने कहा कि गांधी जी का दर्शन इतना व्यापक है कि यदि उनके बताये रास्ते पर मनुष्य चले तो निश्चित रूप से उसे सफलता प्राप्त होगी। गांधी जी के मुख्य अस्त्र अहिंसा एवं अनशन के द्वारा उन्होंने न केवल देश को आजाद कराया बल्कि ग्राम सुराज की अवधारणा प्रस्तुत की। संस्थान के निर्देशक सुनील शुक्ला ने गांधी जी के दक्षिण अफरीका में रंग भेद के विरूद्ध उनके संघर्षों को याद करते हुए स्वच्छता एवं छूआ-छूत के विषय में अपने विचार रखे। शिक्षक श्री विजय पाण्डेय ने उपस्थित जन समूह को स्वच्छता की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बृजवासी प्रसाद पटेल ने शास्त्री जी के ईमानदारी के विषय में जानकारी देते हुए जय जवान जय किसान के नारे को उद्धृत करते हुए उन्हें याद किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी राजेश मिश्रा ने किया।