उत्तर प्रदेशदेश-समाज

बहराइच: मुख्यमंत्री योगी आज देंगे सौ करोड़ की परियोजनाओं पैकेज

बहराइच प्रशासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को होने वाले दौरे की तैयारी में जुट गया है। मुख्यमंत्री योगी जिले को 100 करोड़ रुपये की सौगात देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बहराइच के दौरे पर होंगे। सीएम श्रावस्ती के बाद दोपहर में बहराइच पहुंचेंगे। मटेरा विधानसभा क्षेत्र के विशवरिया गांव के निकट मैदान में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम करीब सौ करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। जनसभा में करीब तीस हजार से की भीड़ पहुंचने की संभावना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक माह में लगातार दूसरी बार बहराइच के दौरे पर सोमवार को रहेंगे। वह श्रावस्ती जिले के दौरे के बाद दोपहर 12.55 बजे बहराइच के मटेरा विधानसभा क्षेत्र विशवरिया गांव के मैदान में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। सीएम यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें करीब तीस हजार से अधिक लोगों की भीड़ पहुंचने की आशंका है।

सीएम करीब एक घंटे तक यहां पर रहेंगे। इस बीच वह करीब 100 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। दस हजार से अधिक लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का भी वितरण करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक अफसरों में हलचल मची हुई है। सीएम के दौरे को देखते हुए रविवार को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी सुजाता सिंह, सीडीओ कविता मीना आदि अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

बैरिकेडिंग के साथ पांडाल बनाने के काम और सुरक्षा की बारीकियों पर चर्चा की। देर शाम मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव व आईजी डॉ. राकेश ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

एनएसजी कमांडो पहुंचे

सीएम की सुरक्षा में करीब बीस सुरक्षा कर्मी लगे हुए हैं। जेड प्लस की सुरक्षा होने के कारण छह एनएसजी कमांडो भी एक दिन पहले ही पहुंच गए हैं। सभी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए मंच आदि का निरीक्षण भी किया।

नेता भी तैयारियों में जुटे

सीएम के आगमन को देखते हुए भाजपा के जिला प्रभारी नीरज सिंह ने जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, उपाध्यक्ष दीपक सत्या, रणविजय सिंह आदि के साथ बैठक की। भाजपाइयों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की। पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button