विशाल समाचार टीम
इटावा: जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सन्तोष कुमार पटेल ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में जनपद इटावा में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय हेतु कृषक पंजीयन हेतु नि:शुल्क कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नवीन मण्डी इटावा में दि. 07,09,12,16 एवं 18 अक्टूबर 2021 को, नवीन मण्डी भरथना में दि. 07,11,13 एव 18 अक्टूबर को, नवीन मण्डी जसवन्तनगर में 07.,09,13,16,एवं 20 अक्टूबर को, ब्लाक गोदाम ऊसराहार, महेबा एवं चकरनगर में दि. 07 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021 तक प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी कृषक बन्धुओं से अपील की है कि अपनी सुविधानुसार कैम्प में पहुंचकर धान विक्रय हेतु पंजीकरण करायें और पंजीयन की सुविधा लाभ उठायें।