इटावा:जिलाधिकारी श्रुति सिंह द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय इटावा के वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी कमरों मे पर्याप्त साफ-सफाई पायी गयी। तदोपरान्त जिलाधिकारी ने वेयर हाउस में बैलेट यूनिट,कन्टोल यूनिट उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि महाराष्ट्र राज्य से 2120 बैलेट यूनिट प्राप्त हुई है जबकि पहले से 489 बैलैट यूनिट,01वी.वी.पैट ,01 कन्ट्रोल यूनिट उपलब्ध है।
जिलाधिकारी द्वारा यह भी जानकारी की गयी अभी और कितनी कन्ट्रोल यूनिट,वी.वी.पैट मशीने आनी है। इस पर बताया गया कि तमिलनाडु राज्य से 2080 कन्ट्रोल यूनिट, 2240 वी0वी0पैट मशीने आनी है जिसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) जय प्रकाश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण सिंह,नोडल अधिाकरी प्रमोद कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।