शिवराज सिंह संवाददाता जसवंतनगर
इटावा : आजादी अमृत महोत्सव के 75 वीं वर्ष के उपलक्ष्य एवं अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत लाभाथिर्यों को आवास की चाबी व प्रमाण पत्र वितरण करने का कायर्क्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनपद सहित प्रदेश के सभी 75 जिलों के 75000 लाभाथिर्यों को वचुर्अल के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास की चाबी आनलाइन प्रदान की गयी है। तथा कुछ जनपदों के प्रधानमंत्री आवास शहरी लाभाथिर्यों से आनलाईन संवाद स्थापित किया और आवास का लाभ मिलने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि नयी टेक्नालाजी से काफी परिवतर्न आया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से सड़क पर ठेला लगाने वाले फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को भी बैंको से जोड़ा जा रहा है। ताकि वह भी इस येाजना का लाभ प्राप्त कर सके।
जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने प्रधानमंत्री आवास शहरी योजनान्तर्गत आवास के लाभाथिर्यों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अपने आसपास के ऐसे लाभार्थी जो प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से वंचित रह गये हैं उन्हें जागरूक करें और योजना का लाभ दिलाने में उनकी मदद करें । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि.रा.जय प्रकाश परियोजना अधिकारी डूडा सुधा कान्त मिश्रा शहर मिशन प्रबन्धक फरहत इकबाल सहित आवासों के लाभाथीर्गण उपस्थित रहे। कायर्क्रम का संचालन जिला कायर्क्रम में मुख्य अतिथि सांसद डाॅ. राम शंकर कठेरिया ने लाभाथिर्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र मे क्षतिग्रस्त कच्चे आवासों मेे रहने वाले गरीबों को भारत सरकार द्वारा पक्के आवास उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके साथ अन्य विभिन्न योजनाओं से भी हर वर्ग के लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन पात्र लाभाथिर्यों के पास आवास नहीं उन्हें भी इस योजना में शामिल कर उन्हें भी आवास दिये जायेंगें।