कुणाल किशोर प्रतिनिधी
सीतामढ़ी (बिहार:) जिला मुख्यालय डुमरा के कैलाशपुरी से होकर गुजरने वाली लक्ष्मणा नदी किनारे बना हुआ बांध अचानक पानी का वेग बढ़ने से बांध कट गया। जिसके कारण आसपास के लोगों में डर का माहौल पैदा है। मंगलवार को नदी के जलस्तर बढ़ने के दौरान बांध का हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया।
(लखनदेई का कटा हुआ बांध का दृश्य)
जिससे वहां के आसपास के स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी तरह अगर लगातार बारिश होती रही तो और नदी में बाढ़ में पानी बढ़ने पर विकराल रूप ले सकता है। अगर नदी में पानी बढ़ गया तो आसपास के कई मकानों को अपनी चपेट में ले सकता है। लोगों ने बांध की कटाव की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दी है।
कैलाशपुरी को सीतामढ़ी से जोड़ने वाली बांध पर पानी बह रहा है। आने जाने का कोई साधन नहीं है। जिसके चलते लोग फंस गए हैं।
(स्थानिक लोगों बांध कटने से आने जाने का रास्ता बंद)
प्रशासन से कहना है कि जल्द से जल्द इस समय का समाधान करें और वहां के लोगों की परेशानियों की समस्या हल करें ।
विगर समय गमाते हुए तुरंत एक टीम भेजकर स्थानीय लोगों की सहायता करें.
वारिश और नदी के पानी वाह का कोई भरोसा नहीं होता किस समय किसको अपनी चपेट में ले ले.