विकास व लोक कल्याण के कार्य प्राथमिकता से होंगे – विधानसभा अध्यक्ष
कठेरी गांव में विधानसभा अध्यक्ष का हुआ नागरिक अभिनंदन
रीवा:विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम का आज मनगवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कठेरी में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास व लोक कल्याण के कार्य प्राथमिकता से कराये जायेंगे। देवतालाब विधानसभा के साथ-साथ मनगंवा विधानसभा क्षेत्र को भी विकास के किसी भी मामले में पीछे नहीं रहने दिया जायेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मनगवां की भूमि से ही मेरा राजनैतिक जीवन शुरू हुआ। आप सबके स्नेह ने मुझे राजनीति में ऊंचाईयों तक पहुंचाया और विधानसभा अध्यक्ष बनने का मार्ग भी मनगवां विधानसभा से ही प्रशस्त हुआ। उन्होंने कहा कि संघर्ष के माध्यम से मैंने अपनी पहचान बनाने का प्रयास किया। इसमें आप सभी का सहयोग व मार्गदर्शन मेरे लिये अविस्मरणीय रहेगा। श्री गौतम ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही मैं रीवा जिला के साथ-साथ देवतालाब व मनगवां विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिये सदैव प्रयत्नशील रहूंगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कठेरी स्कूल की बाउन्ड्रीवॉल बनाने के लिये मनगवां विधायक श्री पंचूलाल प्रजापति से अपेक्षा की कि वह अपनी विधायक निधि से इसका निर्माण करायें। उन्होंने कठेरी को अन्य गांवों से जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण के लिये भी शासन स्तर से पहल किये जाने की बात कही। उन्होंने आश्वस्त किया कि कठेरी विद्यालय के उन्नयन की दिशा में ठोस पहल की जायेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनगवां विधायक श्री पंचूलाल प्रजापति ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम कठेरी गांव व मनगवां विधानसभा के विकास के लिये हमेशा चिंतारत रहते हैं। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य कराये जा रहे हैं। यह क्षेत्र भी योजनाओं का लाभ पाकर प्रगतिशील क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान बनायेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष का कठेरी गांव के नागरिकों ने स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सरपंच हीरामणि शुक्ला ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कठेरी गांव के विकास के संबंध में मांगपत्र सौंपा। इस अवसर पर नामवर सिंह, अखिलेश पाण्डेय, अरूण तिवारी, अवधबिहारी पाण्डेय, अवधेश तिवारी, पुष्पेन्द्र गौतम सहित बड़ी संख्या में कठेरी गांव के निवासी, आसपास के ग्रामीणजन तथा विद्यालय के छात्र-छात्रायें व अध्यापकगण उपस्थित रहे।