नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये विधायक निधि से अत्याधुनिक एंबुलेंस देने की घोषणा की थी।
इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोक कल्याण व लोक सुविधा के लिये यह एंबुलेंस एक सौगात है। कोरोना के संक्रमण काल में यह देखा गया था कि मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में असुविधा हो रही थी। यह अत्याधुनिक एंबुलेंस इस क्षेत्र के गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में मददगार होगी। इसमें वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट सहित अन्य अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाये गये हैं। उन्होंने घोषणा की कि शीघ्र ही देवतालाब अस्पताल के लिये भी एक छोटी एंबुलेंस की व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होंने चिकित्सकों से अपेक्षा की कि अपने स्टॉफ के साथ इनके संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। श्री गौतम ने कहा कि देवतालाब में 30 बिस्तर अस्पताल बनेगा तथा सीतापुर में राजस्व अधिकारियों के नियमित तौर पर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि सीतापुर में गढ़वा के पास तालाब से लगती हुई भूमि पर गौ अभ्यारण्य बनाया जायेगा ताकि गौवंश का संरक्षण हो सके। इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र सिंह चंदेल ने भी संबोधित किया। उन्होंने देवतालाब व सीतापुर में विकास के कार्यों की ओर विधानसभा अध्यक्ष जी का ध्यान आकृष्ट किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा सहित नईगढ़ी व देवतालाब अस्पताल के चिकित्सक, अवधेश तिवारी, पुष्पेन्द्र गौतम व आमजन उपस्थित रहे।