आरोग्यपूणे

विद्यानगर में बोधिसत्व सहकारी हाॅस्पिटल का उद्घाटन और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

देवेन्द्र सिंह तोमर प्रतिनिधी पुणे

पुणे : विद्यानगर पुणे में पुणे इंटरनेशनल स्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज के यहां पर बोधिसत्व सहकारी हाॅस्पिटल लिमिटेड,के माध्यम से विद्यानगर पुणे में आज से ओपीडी शुरू की गई है ।यह ओ.पी.डी निःशुल्क है।आरोग्य स्वास्थ्य ओ.पी
डी.व निःशुल्क परामर्श केन्द्र का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य सहकारिता आयुक्त अनिल कवडे (IAS) के द्वारा किया गया है।

उस समय चलवादी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष हुलगेश चलवादी,शिक्षण संस्था के अध्यक्ष, डॉ. आनंद जोगदंड (पूर्व आयुक्त चरम सहयोग),मा नारायण आघाव, उप रजिस्ट्रार,पुणे शहर, मधुकांत गरड़, डॉ. पी.टी.गायकवाड़, मुख्य प्रमोटर डॉ. मोरेश्वर सुखदेवें,व अधिवक्ता मंच पर रेणुका चलवादी आदि मौजूद रहीं। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अनुभवी एवं चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच,परामर्श एवं मार्गदर्शन दिया गया।इसका लाभ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए
पूर्व ए.टी. इस अवसर पर पोपटराव वाघमारे, उत्तरेश्वर लोंढे चंद्रकांत शिंदे, राजाभाऊ काळबांडे डॉ.विजयकुमार माने, डॉ.उज्जवला बेंड, डॉ. सुरेंद्र बेंड, अनिल सूर्यवंशी, डॉ. सारीपुत नवघरे, आर. आर धनविजय,डॉ. समीर आगळे,
प्रा. गाणार, दीपक म्हस्के संचालन प्राचार्य डॉ. संजय खरात
ने तथा आभार प्रा. गौतम मगरे ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button