
पुणे: जेष्ठ नागरिकों को विनामूल्य सेवा देनेवाली संस्था मायाकेअर इस संस्था का 12 वा वर्धापन दिन व मायाकेअर वार्तापत्र का विमोचन कार्यक्रम हालहि में पौड रोड के पुण्याई सभागृह में संपन्न ंहुआ. सदर कार्यक्रम का अध्यक्षस्थान पुणे के वृध्दावस्था विज्ञान में प्रसिध्द संशोधिका श्रीमती रोहिणी पटवर्धन ने स्विकार किया. इस कार्यक्रम के लिए संस्था के संस्थापक श्री.अभय जोशी व सौ.मंजिरी जोशी गोखले आदी उपस्थित थे.कार्यक्रम की शुरूआत मायाकेअर की संचालिका कै.विद्याताई गोखले इनकी प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण करके की गई.कार्यक्रम में प्रथम श्री विद्याधर जोशी ने प्रास्ताविक में मायाकेअर संस्था की जानकारी दी और अध्यक्ष श्रीमती रोहिणी पटवर्धन इनका परिचय कराया. इसके बाद वार्तापत्र का विमोचन किया गया. श्री.अभय जोशी इन्होंने अपणे भाषण में मायाकेअर संस्था का इतिहास बताया. श्री मकरंद निमोणकर इन्होंने कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया.