मुंबई: कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने दीपावली से पहले COVID-19 प्रतिबंधों को हटाते हुए 22 अक्टूबर से दुकानों और रेस्तरां के समय को बढ़ाने और मनोरंजन पार्क (Amusement Park) को फिर से खोलने का फैसला किया है। रेस्तरां रात 12 बजे तक खुले रहेंगे जबकि दुकानों को रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। सूत्रों के अनुसार सीएम उद्धव ठाकरे चाहते हैं कि दुकानों और रेस्तरां को जल्द से जल्द राहत दी जाए। स्थानीय अधिकारियों द्वारा अनुमति दिए जाने पर दुकानें रात 11 बजे के बाद भी खुली रह सकती हैं।
मनोरंजन पार्क खुले लेकिन वाटर राइड की अनुमति नहीं
मनोरंजन पार्क (Amusement Park) में अभी पानी वाली राइड की अनुमति नहीं दी गई है जबकि बिना पानी वाली राइड का मजा बच्चे उठा सकेंगे। पानी वाली राइड पर निर्णय राज्य कोविड टास्क फोर्स द्वारा लंबित रखा गया है। हालांकि दीवाली से पहले पानी वाली राइड पर भी जल्द फैसला लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दुकानोंऔर रेस्तरां के लिए मानक संचालन प्रक्रिया को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।त्योहारी सीजन पर अधिक ग्राहकी के चलते दुकानदार काम के घंटे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं बार और रेस्तरां मालिकों का भी कहना है कि लोग देर रात घरों से निकलते हैं इसलिए बार और रेस्तरां के खोलने का समय भी बढ़ाया जाये.